한국어 日本語 中文简体 Deutsch Español हिन्दी Tiếng Việt Português Русский LoginJoin

Login

welcome

Thank you for visiting the World Mission Society Church of God website.

You can log on to access the Members Only area of the website.
Login
ID
Password

Forgot password? / Join

South Korea

द्वितीय नया गीत महोत्सव

  • Nation | कोरिया
  • Date | January 31, 2016
नया गीत महोत्सव जिसने पिछली गर्मियों में युवकों और छात्रों में अधिक जोश और विश्वास भर दिया था, 2016 में वापस लौट आया है। 31 जनवरी को ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान में नए गीत महोत्सव का आयोजन किया गया।

ⓒ 2016 WATV
समारोह के पहले ही युवकों और छात्रों ने संस्थान में पहुंचकर गुनगुनी धूप का आनन्द लिया और मिलनसार माहौल में हंस–हंसकर बातचीत की और एक साथ घुल–मिलकर अच्छा समय बिताया। प्रत्येक चर्च संघ के गायक–दल के सदस्य एक दूसरे के साथ सुर–ताल मिलाते हुए अपने–अपने प्रदर्शन की तैयारी करने में जुट गए।

मध्याह्न के समय आराधना शुरू की गई। माता ने युवकों और छात्रों का स्वागत किया जो परमेश्वर की प्रशंसा के गीत गाने के लिए इकट्ठे हुए थे, और उन्होंने सदस्यों को यह कहकर प्रोत्साहित किया कि, “आप जो वसंत में खिले फूलों से भी ज्यादा सुंदर हैं, परमेश्वर की महिमा को प्रकट करेंगे।” माता ने सदस्यों को पूरी तरह एक दूसरे से मेल–मिलाप करते हुए देखकर कहा कि, “आप ही परमेश्वर का गर्व और आनन्द हैं,” और उनकी बार–बार सराहना की। माता ने कहा कि, “आप उस बाइबल के द्वारा सिखाए गए हैं जो स्वर्ग के शाही परिवार की संतानों के लिए लिखी गई है। जब आप धर्मी मन और अच्छे कार्यों के साथ परमेश्वर की महिमा को प्रदर्शित करेंगे, तब बाइबल में लिखी सभी भविष्यवाणियां पूरी हो जाएंगी। इस युग में जब सभी जातियों के लोग सिय्योन की ओर धारा के समान उमड़–उमड़कर आ रहे हैं, जैसे परमेश्वर ने हमसे कहा है, आइए हम इस सत्य के मूल्य का एहसास करें जो दुनिया में किसी भी चीज से ज्यादा कीमती है, और इस सत्य का प्रचार करें।”

ⓒ 2016 WATV


इस नए साल में यह पहली बार था कि युवा और छात्र सदस्य एक साथ इकट्ठे हुए थे। प्रधान पादरी किम जू चिअल ने उनका स्वागत करते हुए परमेश्वर से उन सब पर आशीष उंडेलने की याचना की और आशा की कि वे इस समारोह के द्वारा परमेश्वर को धन्यवाद और प्रशंसा दें।

आराधना के बाद नया गीत महोत्सव शुरू किया गया। कुल 15 टीमों ने मंच पर प्रदर्शन किया। 20 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक देश भर में क्षेत्रीय प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर का आयोजन किया गया था। जिन्होंने प्रारंभिक दौर में भाग लिया था, उन सभी टीमों में से सदस्यों को चुनकर प्रत्येक टीम का गठन किया गया जिसमें करीब 150 सदस्य शामिल थे। हर चर्च संघ के अनुसार 15 टीमों का गठन किया गया। यह कहा गया कि प्रतिभागियों के परिवार वाले भी उन्हें हौसला देने के लिए आने के कारण वहां एकदम पारिवारिक उत्सव जैसा माहौल था।

प्रारंभिक दौर के बाद प्रत्येक टीम ने करीब एक महीने तक अभ्यास किया, और वे मुख्य मंच पर चढ़ गए। उत्साह, उमंग और डर की मिश्रित भावनाओं के साथ गायक–दल के हर एक सदस्य ने अपनी पूरी शक्ति से नया गीत गाया। जब भी कोई टीम मंच पर आई, दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ उनको प्रोत्साहन दिया और उनका मनोबल बढ़ाया।

करीब 160 युवा और छात्र सदस्यों ने सुन्दर धुन बनाई, और इसके साथ मसीहा आर्केस्ट्रा ने तंतु वाद्य, काष्ठ वाद्य, पीतल के वाद्य और ताल वाद्य की सुसंगत लय को उसमें जोड़कर गीत को और अधिक सुन्दर बना दिया। करीब 15,000 युवा एवं छात्र सदस्य और पुरोहित कर्मचारी जिन्होंने पूरे संस्थान को भर दिया, नए गीत की गहरी गूंज से बहुत प्रेरित हुए।

ⓒ 2016 WATV


जब सभी 15 टीमों ने गायन समाप्त किए, सभी गायनों का मूल्यांकन किया गया और फिर पुरस्कार समारोह शुरू हुआ। सबसे श्रेष्ठ पुरस्कार “We Are Ready” टीम को दिया गया जिसने “पूर्व से उद्धारकर्ता आए” गीत को युवकों की विशिष्ट उत्साह
से भरी आवाज में गाया था। इस नए गीत में पूर्व से आए उद्धारकर्ता का सामरिया से पृथ्वी के छोर तक प्रचार करने का दृढ़ संकल्प शामिल था।

सभी अन्य टीमें भी स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार, दो प्रोत्साहन–पुरस्कारों और सहभागिता–पुरस्कारों से पुरस्कृत होकर आनंदित थीं। जब भी पुरस्कार देने के लिए किसी टीम को मंच पर बुलाया जाता था, दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट और वाहवाही के स्वर गूंज उठते थे। माता ने स्वयं पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की और “बहुत आत्माओं को बचाने की लालसा रखने वाले आपके प्रेमपूर्ण मन ने नए गीत को सुन्दर रूप से चमका दिया है,” यह कहते हुए उनकी सराहना की और आशा की कि सभी युवा और छात्र सदस्य ऐसा विश्वास रखें जो परमेश्वर की महिमा को प्रकट कर सकता है।

इंगलैंड के न्यूकैसल से) डीकन माइकल किंग ने जो अपने निजी कारणों से कोरिया आए थे, इस समारोह में भाग लिया और कहा, “सभी युवा सदस्यों ने जो सुसमाचार के कार्य का केंद्र है, एक मन होकर शुरुआत से लेकर अंत तक एक बहुत ही सुन्दर लय में नए गीत गाए। यह देखना अत्यंत मार्मिक और हृदयस्पर्शी था। कितना अच्छा होता यदि आज का यह समारोह संसार के सभी चैनलों पर प्रसारित होता और यदि सभी सात अरब लोग इन साहसी और धर्मी युवा लोगों को देखते जो विश्व प्रचार कार्य के नायक बनेंगे, और वे आशा और साहस पाते! मैं उस उज्ज्वल भविष्य की अपेक्षा करता हूं जो हमारे सिय्योन के युवकों और छात्रों के द्वारा संवारा जाएगा।”

संगीत जिसे सर्वव्यापी भाषा कहा जाता है, देश और जाति की बाधाओं को पार करके सभी लोगों को एक साथ जोड़ने की शक्ति रखता है। सचमुच सात अरब लोगों को प्रचार करने के मिशन के उज्ज्वल भविष्य की झलक भोर की ओस के समान उन युवा और छात्र सदस्यों में दिखाई देती है जिन्होंने परमेश्वर के प्रेम और स्वर्ग की आशा से भरे हुए नए गीतों के जरिए अपना जोश और अधिक बढ़ाया है।

ⓒ 2016 WATV


इंटरव्यू 1- नाम युन जू(आनसान से सबसे श्रेष्ठ पुरस्कार विजेता, “We Are Ready” टीम का एक सदस्य)
मंच पर चढ़ने से पहले मैंने बहुत ज्यादा प्रार्थना की, और जब मैंने अपनी प्रार्थना का उत्तर पाया तो मैंने बहुत आभार महसूस किया। हमें अभ्यास करते समय कई मुश्किलें आईं क्योंकि हमें कई चीजों पर ध्यान देना था, लेकिन हमने आनन्दित मन से यह सोचते हुए अभ्यास किया कि परमेश्वर हमें देख रहे हैं।
कल से स्कूल खुलेगा, और मैं 12वीं कक्षा की छात्रा बन जाऊंगी। चूंकि परमेश्वर ने मुझे सामथ्र्य दी है, यदि मैं एक साल तक स्कूल में मेहनत से पढ़ाई करूं और सुसमाचार का कार्य करूं, तो मुझे जरूर अच्छा परिणाम मिल जाएगा।

इंटरव्यू 2- किम यंग सब(उल्सान से स्वर्ण पुरस्कार विजेता, “इला स्टिन मिटेरा” टीम का एक सदस्य)
दूसरे शहरों में रहने वाले सदस्यों के लिए अभ्यास के लिए इकट्ठा होना मुश्किल होता था। लेकिन जब हमने नया गीत गाते हुए परमेश्वर के बलिदान का गहराई से एहसास किया, हमारी परेशानियां छोटी प्रतीत होने लगीं। गीत जो हमने गाया था, उसमें यह लिखा था – “कदम–कदम पर दुख और कष्ट हैं।” पिता और माता के सभी कदम उनके स्वयं के लिए नहीं, बल्कि हमारे लिए थे। हमारे लिए उठाए गए पिता और माता के कष्ट भरे कदमों के बारे में सोचते हुए मुझे बहुत दुख महसूस हुआ, और मैं सुसमाचार के कार्य के लिए अपने आपको समर्पित करने का दृढ़ संकल्प ले सका।
आगे मैं भले कार्यों के द्वारा परमेश्वर की महिमा प्रकट करूंगा और परमेश्वर के कदमों पर चलने का हर संभव प्रयास करूंगा।

इंटरव्यू 3- इ जे सक(सुवन से सबसे श्रेष्ठ पुरस्कार विजेता, “We Are Ready” टीम का निर्देशक)
जब हमारी टीम के सदस्य अभ्यास के लिए पहली बार इकट्ठे हुए थे, हमने हर रोज तीन चीजों का अभ्यास करने को सहमत हुए – गीत गाते समय मुंह का आकार एक जैसा बनाना, अपने मुंह को बड़ा खोलना और सही तरीके से सांस लेना। यह सब एक जैसी आवाज निकालने के लिए था। सभी सदस्यों ने ईमानदारी से अभ्यास करने का भरपूर प्रयास किया, जिससे एक सुन्दर ध्वनि पैदा हो सकी।
सदस्य अपने–आपको उन्नत अनुभव करते हुए और ज्यादा प्रोत्साहित हो गए। कड़े अभ्यास के कारण वे थकान महसूस कर सकते थे, लेकिन अभ्यास समाप्त होने के बाद भी वे रुककर और अधिक अभ्यास करना चाहते थे। इसी कारण सिर्फ उनकी आवाज ही नहीं, परन्तु उनके मन भी एक बन सकते थे। आज का पुरस्कार एकता का फल है।

इंटरव्यू 4- ओ ह्यन सक(सियोल से सहभागिता–पुरस्कार विजेता, “Voice Of Mother” टीम का एक सदस्य)
दफ्तर में काम करते हुए कभी–कभार अनजाने में मेरा चेहरा सख्त रहता था। लेकिन नए गीत महोत्सव की तैयारी करते हुए मैं ज्यादा मुस्कुराने लगा। जब मैं नया गीत गुनगुनाता था, मुझे उन मजेदार पलों की याद आती थी जब मैंने सदस्यों के साथ मिलकर मजे से अभ्यास किया था, और मेरे चेहरे पर अनायास ही मुस्कान आ जाती थी। इसी कारण इन दिनों मैं दूसरों से यह सुनता हूं कि मेरा चेहरा बहुत खुश लग रहा है। “सदा आनन्दित रहो,” परमेश्वर के इस वचन को अमल में लाने का उत्तम तरीका नया गीत है।

इंटरव्यू 5- किम ह्यन ग्यंग(संगनाम से मसीहा आर्केस्ट्रा का एक सदस्य)
मैंने नए गीत महोत्सव में वादन किया, यह मेरे लिए पहली बार था। मैं नए गीतों का वादन करते हुए भाई–बहनों के नजदीक आ सकी और इसलिए मैं बहुत खुश थी। मैंने बहुत आभार महसूस किया कि मैं नए गीतों के साथ परमेश्वर की प्रशंसा करने में सिय्योन के सदस्यों की सहायता कर सकी। जब मेरे वाद्य की ध्वनि अन्य वाद्यों की ध्वनियों के साथ तालमेल रखती और गायक–दल की धुन के साथ गूंजती थी, तब मुझे कंपकंपी महसूस होती थी।
हालांकि मैं अभ्यास करने में बहुत व्यस्त थी, लेकिन मैंने बहुत अच्छी सर्दी की छुट्टियां बिताईं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे वाद्य बजाने की क्षमता और विश्वास बेहतर प्रतीत हो रहा है। यह मेरे मन में एक बहुमूल्य याद के रूप में लंबे समय तक रहेगा। मैं हमेशा परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए सिय्योन के भाई–बहनों के हृदयों को छू लेने वाला संगीत बजाना चाहती हूं।


Church Intro. Video
CLOSE
Internet
Volunteers cleanup coastal area in Barangay Bugo
Internet
Church of God holds cleanup drive in Cagayan de Oro
Internet
Mangrove tree planting and coastal clean up in Cagayan de Oro