Korea News

PrintClose

दुनिया भर में सब लोगों पर जुबली वर्ष की घोषणा

  • Nation | कोरिया
  • Date | January 01, 2014
नया वर्ष 2014 आरंभ हुआ है जब चर्च ऑफ गॉड ने मसीह आन सांग होंग के द्वारा स्थापित होने के बाद अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरे किए हैं।
नए वर्ष का स्वागत करने और मसीह के जन्म का जश्न एवं चर्च की स्थापना की 50 वीं सालगिरह मनाने के लिए, ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान पर उत्सव आयोजित किया गया। 31 दिसंबर की तीसरे दिन की आराधना से लेकर 1 जनवरी सुबह 1 बजे तक, 11,000 सदस्य, यानी अधिकतर देश भर के पुरोहित कर्मचारियों के परिवार और पुरुष वयस्क पदधारियों के परिवार एकत्र हुए, और तीन हर्षित अवसरों पर – मसीह का जन्मदिवस, नया वर्ष और चर्च की 50 वीं सालगिरह – उत्सव मनाया गया। इस सभा को पूरे राष्ट्र में सीधा प्रसारण किया गया ताकि कोरिया में सभी चर्च के सदस्य अपने–अपने स्थानीय चर्च में इकट्ठे हो सकें और साथ मिलकर आशीष और खुशियां बांट सकें।

ⓒ 2014 WATV
वर्ष 2013 की अंतिम आराधना के दौरान, माता ने दुनिया के सभी चर्चों के सदस्यों के लिए प्रार्थना की कि वे अच्छे विश्वास में रहें ताकि वे नए वर्ष की आशीषों का आनंद उठा सकें। माता ने कहा, “आमतौर पर जब एक वर्ष गुजर जाता है, लोग अफसोस करते हैं, लेकिन आइए हम अफसोस नहीं बल्कि पश्चाताप करें।” माता ने उम्मीद जताई कि उनके बच्चे परमेश्वर के बच्चों के समान अपना कर्तव्य पूरा करें ताकि वे 2014 में परमेश्वर की इच्छा का अभ्यास करते हुए आशीषित हो सकें और परमेश्वर को महिमा दे सकें। माता ने यह भी कहा कि मसीह के जन्मदिवस और चर्च की स्थापना की 50 वीं सालगिरह, यानी जुबली वर्ष एक साथ शुरू होते हैं, इसलिए इस सार्थक और खुशी के नए वर्ष में पिता को प्रसन्न करने के लिए दुनिया भर में सभी खोए हुओं के ढ़ूंढ़ें।

“धन्यवाद देने की आज्ञा” शीर्षक उपदेश के जरिए, प्रधान पादरी किम जू चिअल ने पिछले वर्ष सभी सदस्यों की अगुआई के लिए पिता परमेश्वर और माता परमेश्वर को धन्यवाद दिया। प्रधान पादरी ने कहा, “इस नव वर्ष में, आइए हम परमेश्वर के वचनों के अनुसार, ‘हर बात में धन्यवाद करो’(1थिस 5:18) और “अधिकाधिक धन्यवाद करते रहो”(कुल 2:7) जैसी धन्यवाद देने की आज्ञा का भी पालन करें, ताकि हम हर दिन और हर बात के लिए धन्यवाद दें।

ⓒ 2014 WATV



आराधना के बाद, सदस्य एक प्रदर्शन के लिए संस्थान के बाहर चले गए। सर्दियों में बसंत जैसे सुखद मौसम देने के लिए सदस्यों ने परमेश्वर को और अधिक धन्यवाद देते हुए, वे बादलों के समान बाहर आंगन पर गए। “दुनिया को चमकानेवाली रोशनी” शीर्षक के अंतर्गत, उन्होंने प्रकाश के उत्सव का आयोजन किया। लेजर, एलईडी लाइट, बल्ब की रोशनी इत्यादि से सजाए गए संस्थान के भवन और पेड़ों की पृष्ठभूमि में, सदस्यों ने फ्लेश लाइट, ग्लो स्टिक और छंसाछोरोङ(कोरियाई पारंपरिक लाल और नीले रंग के रेशमी लालटेन) को अपने हाथों से क्रम में उठाकर रोशनी चमकाई। युवा वयस्कों ने अंक 50, 희년(कोरियन में जुबली वर्ष), WE♥U के आकार को फ्लेश लाइट के साथ प्रदर्शित किया और आकाश के तारों के समान लाखों प्रकाशों ने संस्थान को सजाया।

छंसाछोरोङ रोशनी प्रदर्शन का मूलभाव पांच कुंवारियों का दृष्टान्त था जिन्होंने मत्ती के 25 वें अध्याय में दीपक और तेल तैयार किया और मसीह का स्वागत किया; इसके जरिए सदस्यों ने सुंदर कोरियाई परंपरा को भी पेश किया। कोरियाई रिकॉर्ड संस्थान ने अपने जांच दल को प्रदर्शन स्थल पर भेजा और घोषणा की कि चर्च ऑफ गॉड ने 10,500 लोगों के द्वारा सबसे बड़ी संख्या में छंसाछोरोङ रोशनी प्रदर्शन करके नया रिकॉर्ड बनाया है, और करीब 9:30 बजे इसका एक प्रमाण पत्र पहुंचाया।

उसके बाद एक परेड हुआ, जो एक शानदान नजारा था। आगे ब्रास बैंड की म्युजिकल परफॉर्मेंस के साथ, परेड में हजारों सदस्य उसके पीछे चले। उन्होंने संस्थान की मुख्य सड़क से चलते हुए यह संदेश दिया कि पूर्व से एक रोशनी सारी दुनिया में फैलती है और पूरी दुनिया के लोग यरूशलेम माता की महिमा में आते हैं। जब प्रकाशों की लहर तुरही की ध्वनि के साथ संस्थान में प्रवेश कर रही थी, तब बाकी के सदस्यों ने तालियों और उत्साह के साथ माता का स्वागत किया जो सभी आशीषों का स्रोत है। माता ने रोशनी के परेड की अगुआई की और सदस्यों को एक उज्ज्वल मुस्कान और इशारों के साथ एक महान आशीष और प्रेम की सूचना दी।

प्रदर्शन रात 11 बजे तक चलता रहा और संस्थान के आसपास में रहनेवाले निवासी भी बाहर निकले और इसे देखकर प्रशंसा में कहा कि यह एक भव्य दृश्य था जिसे उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखा। सेडे–री में एक पशुपालक किसान ने कहा, “संस्थान की स्थापना के समय से मैं चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को जानता हूं। वे काफी विनम्र हैं और हमेशा हमारा पहले सत्कार करते हैं। मैंने सुना है कि आपका चर्च दुनिया भर में समृद्ध होता जा रहा है। मैं आप लोगों की इस पचासवीं सालगिरह पर अधिक सफलता की कामना करता हूं।”

रात 11 बजे से, सदस्यों ने मुख्य भवन में एक उत्सव मनाया। मिश्रित ऑक्टेट और मेल क्वॉर्टेट ने परमेश्वर की स्तुति में गीत गाए जिन्होंने इस दुनिया में आकर हमें प्रेम और बलिदान के साथ बचाया, और गायक–मंडली ने बीथोवेन की 9 वीं सिम्फोनी प्रस्तुत की जिसे ‘ऑड टू जोय’ अर्थात् ‘खुशी का स्तोत्र’ रूप में जाना जाता है। मसीहा आर्केस्ट्रा का भव्य प्रदर्शन, पारंपरिक कोरियाई पंखा नृत्य आदि विभिन्न प्रदर्शनों को दिखाया गया, और फिर नए वर्ष के लिए उल्टी गिनती शुरू की गई।

“... 5, 4, 3, 2, 1, 0!”
एक बड़ी तुरही–नाद और स्तुति गीतों के साथ, आशीष का वर्ष शुरू हुआ। नए वर्ष में, जो मसीह के जन्म और चर्च की स्थापना की 50 वीं सालगिरह के साथ प्रारंभ हुआ, माता ने अपनी सन्तान को बचाने के लिए दूसरी बार पृथ्वी पर आए मसीह के जन्म के अर्थ को सदस्यों को समझाते हुए पहले पिता परमेश्वर को धन्यवाद दिया और अपनी बधाई एवं शुभ कामनाएं दी हैं। माता ने कहा, “वर्ष 2014 में, आइए हम परमेश्वर के अनुग्रह का प्रतिदान करें जिन्होंने हमें बचाया है, और बहुत आत्माओं को पाप से मुक्त करते हुए और अधिक फल फलें, ताकि पिता खुश हो सकें।” माता ने सदस्यों से विनती की कि वे आर्थिक मंदी, विभिन्न आपदाओं और बीमारियों से जूझ रहे दुनिया के लोगों का सिय्योन की ओर नेतृत्व करें जहां सच्ची खुशी और अनंत जीवन है, और नए वर्ष में हमेशा आनंदित रहें और बहुतायत से फल पैदा करें। माता के जुबली वर्ष की घोषणा करने के साथ समारोह खत्म हुआ।
“मैं दुनिया के सभी लोगों पर, चर्च ऑफ गॉड की स्थापना की 50 वीं सालगिरह, जुबली वर्ष की घोषणा करती हूं!”

वर्ष 2014 चर्च ऑफ गॉड का जुबली वर्ष है जो स्थापना की 50 वीं सालगिरह अंकित करता है। बाइबल में, जुबली वर्ष जो सातों विश्रामवर्ष के बाद आता है, आशीष का वर्ष है। जुबली वर्ष में, इब्रानी लोग जो अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण दास बन गए थे, मुक्त किए गए, और लोगों ने जो अपनी जमीन बेचने पर मजबूर किए गए थे, अपनी जमीन वापस प्राप्त की। जुबली का वर्ष वह समय है जब सब कुछ क्रम में पुनस्र्थापित होता है और अपने मूल स्थान पर चला जाता है। “जुबली वर्ष में चर्च ऑफ गॉड पाप के दासों को छुड़ाएगा, विलाप करनेवालों को शांति देगा, और दुनिया के सभी लोगों को आशा देने की कोशिश करेगा।” माता ने जुबली वर्ष के आत्मिक अर्थ के बारे में बातें कीं।

सदस्यों ने उम्मीद की कि वे वर्ष 2014 में अपने परिवारजनों, पड़ोसियों और दुनिया के सभी लोगों के साथ जुबली की आशीष पाएंगे। इस तरह वर्ष का पहला दिन शुरू हुआ जैसे सदस्यों ने एक होकर कामना की कि सारी मानव जाति जो पाप और मृत्यु के दास बनी है, एलोहीम परमेश्वर में आजादी, मुक्ति और खुशी पाएं और पूरी दुनिया परमेश्वर की आशीषों से भरपूर हो।
ⓒ 2014 WATV