Korea News

PrintClose

कोरिया के यंगनाम प्रांत में 5 नए मन्दिरों के उद्घाटनों के लिए आराधनाएं

  • Nation | कोरिया
  • Date | January 30, 2017
वर्ष 2017 में भी सत्य के भवनों का निर्माण जारी है जहां आशीष और स्वर्ग की आशा बांटी जाती है

ⓒ 2017 WATV
पिछले वर्ष की शुरुआत में 7 अरब लोगों को प्रचार करने का आंदोलन शुरू हुआ, और इस नए वर्ष 2017 में आकर उसका उत्साह और भी अधिक गर्म होता जा रहा है। उसके साथ कदम–से–कदम मिलाते हुए एक–एक करके उन मन्दिरों का निर्माण किया जा रहा है जो और अधिक भाइयों और बहनों को समाने की क्षमता रखते हैं। 30 जनवरी से तीन दिनों तक यंगनाम प्रांत के 5 चर्चों में, जैसे बुसान के यनजे चर्च(30 जनवरी), गिमहे के नेडोंग चर्च(31 जनवरी), बुसान के साहा चर्च(31 जनवरी), ग्यंगजु चर्च(2 फरवरी) और गिमछन चर्च(2 फरवरी) में नए मन्दिरों के उद्घाटनों के लिए आराधनाएं आयोजित की गईं। चर्चों के सदस्यों ने जिन्होंने नए मंदिर स्थापित करने के लिए मेहनत की थी, और निर्माण कार्य से संबंधित व्यक्तियों ने आराधना में भाग लिया और एक साथ खुशी को बांटा।

नए वर्ष के स्वागत में माता ने दुनिया भर की सभी स्वर्गीय संतानों के लिए प्रार्थना की कि वे आशीषित और सकुशल रहें, और उन्होंने यह कहते हुए स्थानीय सदस्यों की कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की, “नए मन्दिरों के निर्माण का सिलसिला जारी रहता है, इसका कारण यह है कि आप सभी ने बड़े यत्न से सुसमाचार का प्रचार किया है।” माता ने उन्हें यह कहकर प्रोत्साहित किया, “लगातार जारी आर्थिक संकट के बीच हम कठिन जीवन व्यतीत करते हैं, लेकिन आइए हम शानदार स्वर्ग की आशा रखते हुए हमेशा हौसला रखें।” माता ने निवेदन किया, “जो मनुष्य की शक्ति से असंभव होता है, वह परमेश्वर की महान शक्ति से संभव हो सकता है। मसीहियों के रूप में विश्वास रखिए और सुसमाचार के कार्य के लिए यत्न कीजिए ताकि आप दुनिया भर में अपने सभी पड़ोसियों के हृदयों में स्वर्ग की आशा बो सकें।”

ⓒ 2017 WATV
The members of the Saha Church in Busan pose for a commemorative photo after the dedication service.


प्रधान पादरी किम जू चिअल ने “मैं यह देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि 7 अरब लोगों को प्रचार करने का मिशन पूरा करने के लिए दुनिया भर में परमेश्वर कितने सिय्योन स्थापित करेंगे,” ऐसा कहकर अपनी आकांक्षा जताई और उपदेश देना शुरू किया। नए मन्दिर के उद्घाटन के लिए आयोजित प्रत्येक आराधना में उन्होंने जिस बात पर हमेशा जोर दिया, वह सदस्यों का मिशन और चर्च की भूमिका है। उन्होंने प्रचार की परिभाषा इस प्रकार दी, “प्रचार सिर्फ बाइबल का कुछ ज्ञान प्रदान करना नहीं, बल्कि दूसरों के साथ परमेश्वर की आशीष बांटना है,” और जोर देकर कहा, “जो यह महान मिशन पूरा करेंगे, वे हम, यानी परमेश्वर की संतान हैं और जगह जहां वह पूरा होगा, सिय्योन है।” और फिर उन्होंने कहा, “परमेश्वर की ओर से मानवजाति को आशीष प्रदान करने वाले राजदूत के रूप में आइए हम गर्व महसूस करें और आत्मविश्वासी बनकर साहसपूर्वक शुभ संदेश का प्रचार करें।” उन्होंने आशा की कि प्रत्येक चर्च ऐसा सत्य का भवन बने जो लोगों में विश्वास, प्रेम और आशा भरता है(व्य 28:1–9; यहेज 3:17; 2कुर 5:20; मर 16:15–16)।

चर्च ऑफ गॉड ने पिछले दो वर्षों से सिर्फ कोरिया में ही 40 से अधिक चर्चों के उद्घाटनों के लिए आराधनाएं आयोजित कीं। और अब उसके स्थानीय चर्चों की संख्या दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही है। वे स्वयंसेवा कार्यक्रम चलाते हैं जैसे कि सड़क सफाई अभियान, आपात राहत कार्य, खेती में किसानों का हाथ बंटाना, राष्ट्रीय–अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में समर्थन देना, रक्तदान ड्राइव चलाना इत्यादि, और इससे वे ऐसे संगठन के रूप में अच्छी तरह से जाने जाते हैं जो समाज के अनुकूल योगदान देते हैं। चूंकि उसे अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वयंसेवा पुरस्कार और इंग्लैंड की रानी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, चर्च के आसपास के निवासी चर्च ऑफ गॉड का स्वागत करते हैं जो अपने समाज में योगदान देता है और राष्ट्र की गरिमा को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह की आराधना के समाप्त होने के बाद, सदस्यों ने यह कहते हुए अपना संकल्प व्यक्त किया, “हम सुसमाचार के कार्य और स्वयंसेवा कार्य में खुद को समर्पित करेंगे ताकि सभी सात अरब लोग परमेश्वर के प्रेम और सत्य को महसूस कर सकें और विश्वास और आशा के साथ जी सकें।”

बुसान में यनजे चर्च
बुसान में यनजे चर्च जहां वर्ष 2017 में पहली बार नए मन्दिर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, एक नौ मंजिला मन्दिर है जिसमें तीन मंजिला खंड जमीन के नीचे है। वह बुसान के प्रशासनिक केंद्र में स्थित है जहां नगर–निगम का कार्यालय, मेट्रोपोलिटन पुलिस एजेंसी का कार्यालय, शुल्क क्षेत्रीय मुख्यालय और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय स्थित है। इस वर्ष पिछले नवंबर से जनवरी तक इस क्षेत्र में आयोजित “माता” लेखन और तस्वीर प्रदर्शनी सफल रही। स्थानीय सरकारी अधिकारियों, व्यापारियों, कार्यालय के कर्मचारियों और छात्रों समेत 14,000 से अधिक लोग उसे देखने आए थे। चर्च के पास के गजे बाजार में व्यापारियों ने यह कहते हुए अपनी खुशियां व्यक्त कीं, “जब से चर्च ऑफ गॉड आया है, तब से आसपास का क्षेत्र उज्ज्वल हुआ है और बाजार में ताजगी का माहौल रहता है।”

ⓒ 2017 WATV
The Yeonje Church in Busan


बुसान में साहा चर्च
हरा–भरा बगीचा सर्दियों में भी मेहमानों का स्वागत करता है। चर्च की इमारत में 1,200 सीटों का मुख्य आराधनालय है, और विभिन्न सुविधाएं सुसज्जित की गई हैं। इस इमारत में जमीन के ऊपर और नीचे कुल 7 मंजिलें हैं, और उसका मुख्य भवन आराधनालय के रूप में पर्याप्त रूप से अपनी भूमिका निभा सकता है। उसका उपभवन एक पुस्तक कैफे, दृश्य–श्रव्य कक्ष इत्यादि के साथ सुसज्जित किया गया है जहां चर्च के सदस्य अपने पड़ोसियों के साथ संवाद कर सकते हैं। सदस्य आशा करते हैं कि बुसान में साहा चर्च एक सत्य का स्थान और आत्माओं के लिए एक विश्राम का स्थान बन जाए जहां बहुत से पड़ोसी बाइबल का अध्ययन करके आराम पा सकते हैं।

ⓒ 2017 WATV
The Saha Church in Busan


गिमहे में नेडोंग चर्च
नेडोंग चर्च गिमहे शहर के आकर्षक पर्यटन स्थलों जैसे कि यनजी पार्क और गिमहे राष्ट्रीय संग्रहालय के पास स्थित है। जब पर्यटक वहां देखने आते हैं, उनमें से बहुत लोग चर्च का दौरा भी करते।
सदस्यों ने बताया, “इन दिनों अपनी नौकरियों को खोने के कारण या नौकरी खोजने में मुश्किल होने के कारण बहुत से लोग निराशा में गिरे हैं। और हम अपने आसपास के लोगों को प्रेम और आशा प्रदान करने का प्रयास करते हैं।” वे पड़ोसी प्रेम को अभ्यास में लाने के लिए नियमित रूप से खुश बीजाणु के दत्तक ग्रहण की परियोजना(एक गतिविधि जिसमें निवासी और समूह स्वेच्छा से आकर्षक पर्यटन स्थल, सड़कें इत्यादि जैसे क्षेत्रों की देखभाल करते हैं) में भाग लेते हैं।

ⓒ 2017 WATV
The Naedong Church in Gimhae


ग्यंगजु चर्च
ग्यंगजु एक सहस्र वर्ष तक सीला नामक कोरिया के एक प्राचीन राज्य की राजधानी था। ग्यंगजु के ह्वांगसंग–डोंग में लाल–भूरे रंग की ईंटों से बनी इमारत अपने आसपास के शांतिपूर्ण माहौल के साथ अच्छी तरह से सामंजस्य रखती है। उसका भीतरी भाग स्नेह भरा और आरामदायक माहौल पैदा करता है और चर्च में आने वाले आगंतुकों को आराम देता है।
पिछले साल सितंबर में जब 5.8 की तीव्रता वाले भूकंप और लगातार होने वाले झटकों ने ग्यंगजु को हिलाकर रख दिया था, पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई और शहर में घोर निराशा का माहौल रहा। सदस्यों ने अपनी यह इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, “हम बड़ी मेहनत से उस नई वाचा का प्रचार करेंगे जिसमें उद्धार की प्रतिज्ञा सम्मिलित है, और हम शहर में आशा, चुस्ती व फुर्ती लाने में मदद करना चाहते हैं।”

ⓒ 2017 WATV
The Gyeongju Church


गिमछन चर्च
गिमछन के नामसान–डोंग में स्थित गिमछन चर्च चार मंजिला इमारत है। गोलाईदार ढांचे की इमारत जो कांच से सजाई गई है, शानदार और साफ दिखाई देती है। एक उज्ज्वल ऊंची, चौड़ी इमारत की तरह भाइयों और बहनों का मन भी बड़ा और उज्ज्वल है।
चूंकि वहां अच्छी धूप और स्वच्छ पानी है, गिमछन शहर अंगूर और आलूचे के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है और यह उत्तर ग्यंगसांग प्रांत के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में संस्कृति, प्रशासन और यातायात का केंद्र है। वहां आबादी बढ़ रही है और शहर का विकास तेजी से किया जा रहा है: नवीकृत जिला बनाया गया है, सार्वजनिक संस्थान जैसे कि राष्ट्रीय कृषि उत्पाद गुणवत्ता प्रबंधन संस्थान और सार्वजनिक खरीद सेवा का गुणवत्ता आश्वासन कार्यालय इत्यादि स्थापित किए गए हैं, और कोरिया ट्रेन एक्सप्रेस स्टेशन का निर्माण किया गया है। चूंकि गिमछन शहर विकास के नए पैमानों के साथ कदम मिला रहा है, इस पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है कि कैसे गिमछन चर्च का विकास होगा।

ⓒ 2017 WATV
The Gimcheon Church