한국어 日本語 中文简体 Deutsch Español हिन्दी Tiếng Việt Português Русский LoginJoin

Login

welcome

Thank you for visiting the World Mission Society Church of God website.

You can log on to access the Members Only area of the website.
Login
ID
Password

Forgot password? / Join

South Korea

कोरिया के गोंगजु, छनआन के जिकसान और फ्यंगथेक के सोसाबल में चर्च ऑफ गॉड के नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधना

  • Nation | कोरिया
  • Date | July 25, 2017
ⓒ 2017 WATV
दक्षिणी ध्रुव के निकट स्थित अर्जेंटीना के उशुआइया शहर से लेकर नेपाल के ऊंचे हिमालय में स्थित सेर्तुंग गांव तक दुनिया भर में 7 अरब लोगों को प्रचार करने का आंदोलन पूरे जोश के साथ चल रहा है।

कोरिया में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने के बावजूद सदस्यों की संख्या बढ़ गई। इससे सिय्योन एक–एक करके स्थापित हुए। 25 जुलाई को तीन चर्चों ने नए मन्दिरों के उद्घाटन के लिए आराधना आयोजित की; वे दक्षिण छुंगछंग प्रांत में गोंगजु चर्च एवं छनआन का जिकसान चर्च और ग्यंगी प्रांत में फ्यंगथेक का सोसाबल चर्च हैं। स्थानीय सदस्यों ने पूरे आनन्द के साथ आराधना में भाग लिया और कहा, “उद्घाटन समारोह के मौके पर हम बड़ी आशीष पाने की अपेक्षा करते हैं।”

माता ने लंबे समय के बाद उनसे मिलने पर खुशी व्यक्त की और साथ ही खेद भी व्यक्त किया। उन्होंने हर चर्च को बहुतायत से आशीषें दीं। उन्होंने सदस्यों से एकजुट होने के लिए भी निवेदन किया क्योंकि वे नए मन्दिरों में सुसमाचार के कार्य के लिए एक नई छलांग लगाने जा रहे थे। उन्होंने उन्हें सिखाया कि दुनिया के हर कोने में दिखाए जा रहे सुसमाचार के अद्भुत परिणामों का रहस्य एकता है, और कहा, “दुनिया में सबसे अच्छा कार्य और सबसे बड़ा प्रेम सुसमाचार का प्रचार करने का कार्य है, क्योंकि वह मरती हुई आत्माओं को बचाकर स्वर्ग में उनकी अगुवाई करता है। कृपया सदस्यों के बीच और चर्चों के बीच एकता बनाए रखिए और पहले अपने आसपास के लोगों को प्रेम देते हुए अच्छा कार्य करना शुरू कीजिए।”

ⓒ 2017 WATV
The Gongju Church


प्रधान पादरी किम जू चिअल ने जोर देकर कहा, “हमारे लिए मरना नियुक्त था, लेकिन परमेश्वर ने हमारा भाग्य बदला है ताकि हम सदा के लिए जी सकें। आइए हम अपने पर गर्व करें, क्योंकि हम ऐसी स्वर्गीय संतान हैं जिन्होंने पहले ऐसी आशीष पाई है, और साथ ही हम वे लोग हैं जो मानवजाति का भाग्य बदलने का महान मिशन पूरा करेंगे, और निडरता से जीवन के सत्य का प्रचार करें।” फिर उन्होंने “जब हम दृढ़ता से विश्वास करें कि परमेश्वर का संचालन अवश्य ही सफल होगा, और भविष्यवाणियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आगे चलें, तब सुसमाचार का लक्ष्य अवश्य ही पूरा होगा,” यह कहते हुए आशा जताई कि सभी नए मन्दिर सत्य के प्रकाशस्तंभ बनेंगे जो आत्मिक अंधकार में बंधे हुए लोगों पर उज्जवल प्रकाश चमकाएंगे और उन्हें स्वर्ग का मार्ग दिखाएंगे(गल 4:28; 1यूह 2:25; यश 60:1–12; यहेज 47:1–12; इब्र 11:6; मत 24:14)।

गोंगजु चर्च
गोंगजु एक शहर है जो इतिहास के निशान बरकरार रखता है क्योंकि वह कोरिया के प्राचीन राज्यों में से एक बेकजे की राजधानी था। ग्युमसंग–डोंग में स्थित गोंगजु चर्च की पुरातन बाहरी दिखावट एक पाश्चात्य शैली के महल का स्मरण दिलाती है और आसपास के दृश्य के साथ मिलकर एक मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है। यदि आप चर्च की खिड़की से बाहर की ओर देखें, तो गोंगसान गढ़ दिखाई देता है जो यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है।
गोंगजु चर्च के सदस्यों ने यह कहते हुए अपनी आकांक्षा जताई, “गोंगजु के 1,10,000 नागरिकों को अपने शहर की संस्कृति और परंपरा पर गर्व है। हम उनमें सत्य के प्रति भी गर्व की भावना पैदा करेंगे।”

ⓒ 2017 WATV
The dedication service for the Gongju Church


छनआन में जिकसान चर्च
चार मंजिला इमारत का बाहृा रूप इतना आकर्षक है कि वह दूर से भी एक नजर में साफ दिखाई देता है। चर्च के पीछे फैले हुए हरे–भरे खेत और पहाड़ बहुत आरामदायक लगते हैं।
“छनआन सियोल शहर से बड़ा है। चूंकि हमें बहुत सी जगहों पर परमेश्वर का प्रेम पहुंचाना है, इसलिए हम पवित्र आत्मा की शक्ति पाकर छनआन में सुसमाचार का कार्य जल्दी से पूरा करेंगे।”
छनआन यातायात का एक महत्वपूर्ण केंद्र है जहां ग्यंगबु एक्सप्रेस–वे सहित पांच एक्सप्रेस–वे हैं। अब यह देखने की उम्मीद बढ़ती जा रही है कि जिकसान चर्च के सदस्य किस प्रकार का प्रचार–कार्य और स्वयंसेवा करेंगे।

ⓒ 2017 WATV
The Jiksan Church in Cheonan


फ्यंगथेक में सोसाबल चर्च
फ्यंगथेक में कैंप हम्फ्रेज है जो विदेशों में स्थित अमेरिकी सेना के संचालन केंद्रों में से सबसे बड़ा है, और फ्यंगथेक में बड़े पैमाने पर औद्योगिक परिसर स्थापित किया गया है। अब फ्यंगथेक की आबादी बढ़ रही है, और यह शहर विकास सूचकांक में तेजी से प्रगति कर रहा है। चूंकि सोसाबल चर्च फ्यंगथेक नगर निगम और आकर्षक पर्यटन स्थल, बैदारी इकोलॉजिकल पार्क के नजदीक है, इसलिए बहुत से निवासियों और विदेशियों के यहां आने की उम्मीद की जा रही है।
अमेरिकी सेना के स्टाफ सार्जेंट भाई जोनाथन लुईस ने नए मन्दिर की सुंदरता की तुलना भाई–बहनों के सुन्दर हृदयों से की और कहा, “काम करना कभी–कभी कठिन है, लेकिन सिय्योन में आकर मुझे हमेशा एहसास होता है जैसे मुझे परमेश्वर और सिय्योन के परिवार के सदस्यों से आराम मिलता है। मैं अपने सहकर्मियों के साथ, जो विदेश में कष्ट उठा रहे हैं, इस खुशी को बांटने की अपनी पूरी कोशिश करूंगा।”

ⓒ 2017 WATV
The Sosabeol Church in Pyeongtaek

Church Intro. Video
CLOSE
Internet
Volunteers clean up tons of waste from polluted river
Internet
Centurion’s Hennops River clean-up gains momentum
Internet
Cleanliness is next to Godliness in Epsom