नई यरूशलेम बुनदांग मन्दिर जो कोरिया के संगनाम–सी के बुनदांग–गु में स्थित है, नई सहस्राब्दी के आगमन के साथ वर्ष 2000 के सितंबर माह में निर्मित किया गया था और वह दुनिया भर के 2,500 चर्चों का प्रतिनिधि बना है। उस मन्दिर का आराधनालय के लिए उपयोग किया गया जहां सभी आराधनाएं और पर्व आयोजित किए गए, और उन विदेशी सदस्यों के लिए जो बादल के समान और कबूतर के समान माता की बांहों में उड़कर आए, प्रशिक्षण स्थान के लिए उपयोग किया गया।
![](https://img.watv.org/watv_news/internal/2016/1/i20160110305_img2.jpg)
ⓒ 2016 WATV
सदस्य जिनकी संख्या पूरे संसार में तेजी से बढ़ रही है, उनका स्वागत करने के लिए एक नया मन्दिर निर्मित किया गया है। वह नई यरूशलेम फानग्यो मन्दिर है जो संगनाम–सी के फानग्यो में स्थित है। फानग्यो शहर कोरिया की सिलिकॉन वैली के नाम से प्रसिद्ध है और आईटी उद्योग का प्रमुख केंद्र है। यह सुन्दर मन्दिर उस समय के दौरान स्थापित हुआ है जब दुनिया भर के सात अरब लोगों को बचाने का जोश और उत्साह चरम पर रहता है, इसलिए इसका निर्माण अधिक अर्थपूर्ण है।
नई यरूशलेम फानग्यो मन्दिर के उद्घाटन के लिए आराधना 10 जनवरी को आयोजित की गई। इस आराधना में कोरिया के सभी अध्यक्षों, स्थानीय सदस्यों, प्रधान कार्यालय के कर्मचारियों इत्यादि समेत करीब 3,000 सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने परमेश्वर को नया मन्दिर प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और परमेश्वर की इच्छा को अपने मन में बिठाया। समाज के हर क्षेत्र से प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने लगातार मन्दिर के उद्घाटन पर बधाई संदेश भेजे। उद्घाटन समारोह दो भागों में आयोजित किया गया। पहला आराधना और दूसरा बधाई कार्यक्रम।
![](https://img.watv.org/watv_news/internal/2016/1/i20160110305_img3.jpg)
ⓒ 2016 WATV
समारोह के पहले भाग में आराधना के दौरान माता ने प्रार्थना की कि नई यरूशलेम फानग्यो मन्दिर का संसार को बचाने के लिए भली भांति उपयोग किया जाए, और उन्होंने उन सदस्यों के प्रति जिन्होंने एक मन होकर नया मंदिर स्थापित करने के लिए मेहनत की थी, आभार व्यक्त किया और आशा की कि जो यहां आएंगे वे सब स्वर्ग की आशीष पाएं। फिर उन्होंने कहा, “सभी स्वर्गीय परिवार वालों को ढूंढ़कर स्वर्ग जाने के लिए आपको परिपूर्ण और निर्दोष ईश्वरीय स्वभाव के सहभागी बनने चाहिए और मर रही आत्माओं को आवश्यक जीवन के वचन देने के लिए तैयार रहना चाहिए। आइए हम परमेश्वर के प्रेम और जीवन के वचनों के द्वारा आत्मिक भाई–बहनों को ढूंढ़ने और उनकी देखभाल करने के लिए अपना पूरा मन और शक्ति लगाएं।”
प्रधान पादरी किम जू चिअल ने नए मन्दिर के लिए परमेश्वर को महिमा दी और यह कहकर कि, “यदि हम परमेश्वर से एकजुट रहें, सुसमाचार का कार्य सफल होगा और स्वर्गीय परिवार के सदस्य सिय्योन में उमड़ आएंगे,” हमेशा परमेश्वर की इच्छा का चिंतन करने और उसे अमल में लाने पर जोर दिया। फिर उन्होंने कहा, “परमेश्वर ने इस पृथ्वी पर आकर हमें नई वाचा प्रदान की और इसलिए हम जो आत्मिक अंधेरे में निरर्थक जीवन जीते थे, स्वर्ग की आशा रख सके हैं। आइए हम इस खुशी को न सिर्फ अपने पास रखें, बल्कि सात अरब लोगों के साथ यह उद्धार का अवसर बांटें।”
आराधना के बाद बधाई कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मसीहा ऑर्केस्ट्रा ने संगीत का प्रदर्शन किया, पुरुष वयस्क और युवा सदस्यों ने परमेश्वर की स्तुति में गीत गाया और पुरुष गायक दल ने गीत गया। सदस्यों ने अपनी इच्छा जताई कि वे आपस में एकजुट होकर अपने दृढ़ संकल्प के बल पर सत्य की ज्योति को चमकाएंगे ताकि बेरहम दुनिया से थके हुए लोगों को यहां सांत्वना मिल सके और वे उद्धार पा सकें। अमेरिका के न्यू विंडसर चर्च के भाई डलास जेनकींस ने कोरिया में ठहरने के दौरान उद्घाटन समारोह में भाग लिया और उसने कहा, “मुझे विश्वास है कि सुसमाचार का कार्य बड़ी तेजी से विकसित हुआ है और अनुग्रहपूर्ण मन्दिर स्थापित हुआ है, यह सब एकता की शक्ति से संभव हुआ। अमेरिका में भी मैं बहुतायत से फल प्राप्त करने तक अपने भाई–बहनों के साथ एकजुट रहते हुए मेहनत से सुसमाचार का कार्य करूंगा।”
नई यरूशलेम फानग्यो मन्दिर एक सात मंजिला मन्दिर है जिसमें 5 मंजिला खंड जमीन के नीचे है और जिसका कुल फर्श का विस्तार 25,902 वर्ग मीटर(278,807 वर्ग फूट) है। इसकी छत से आसपास के इलाके का पूरा खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। नीले कांच और संगमरमर की सामग्रियों से बना चर्च का बाह्य रूप भव्य और गरिमापूर्ण लगता है। चर्च की इमारत में 3,000 सीटों का दोमंजिला मुख्य आराधनालय है, और ऑर्केस्ट्रा का मंच, मध्य व छोटे आकार का आराधनालय, व्याख्यान–कक्ष, दृश्य–श्रव्य कक्ष, गायक दल–कक्ष, अनुवाद–कक्ष, बहुउद्देशीय कक्ष इत्यादि जैसी विभिन्न सुविधाएं सदस्यों और पड़ोसियों के लिए सुसज्जित की गई हैं।
चूंकि 175 देशों के 2,500 चर्चों में सुसमाचार का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसलिए नई यरूशलेम फानग्यो मन्दिर में जो विश्व सुसमाचार प्रचार के प्रमुख आधार के रूप में स्थापित हुआ है, यह देखने की उम्मीद बढ़ती जा रही है कि यहां परमेश्वर का कार्य किस प्रकार किया जाएगा।
![](https://img.watv.org/watv_news/internal/2016/1/i20160110305_img4.jpg)
ⓒ 2016 WATV