ⓒ 2016 WATV
4 दिसंबर को नई यरूशलेम बुनदांग मन्दिर में वर्ष 2016 नई यरूशलेम सांस्कृतिक विषयवस्तु पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया।
यह मलिकिसिदक साहित्य प्रतियोगिता, एलोहीम वीडियो महोत्सव प्रतियोगिता और बाइबल सेमिनार प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह है। चर्च ऑफ गॉड सात अरब लोगों को प्रचार करने के आंदोलन के तहत प्रचार काम को और अधिक जोर से आगे बढ़ाने के लिए और तेजी से बढ़ रहे सदस्यों के विश्वास को विकसित करने के लिए सांस्कृतिक विषयवस्तु बना रहा है और प्रतिभाशाली सदस्यों को तैयार करने के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण, समारोह और प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में 1,000 सदस्यों और पुरोहित कर्मचारियों ने भाग लिया; फाइनलिस्टों सहित विजेता, साहित्य संगठन के सदस्य, वैज्ञानिक सलाहकार, लेखक, संपादक, अनुवादक, स्थानीय फोटो एवं वीडियो पत्रकार इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में सुसमाचार के कार्य में योगदान देने वाले सदस्य शामिल थे।
समारोह के पहले भाग में आराधना के दौरान माता ने सदस्यों के प्रति जो काम की जगह, स्कूल या घर में व्यस्त और थके होने पर भी परमेश्वर की महिमा प्रकट करते थे, खुशी और आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पवित्र आत्मा की आशीष दी। और माता ने यह कहते हुए उनकी सराहना की कि, “परमेश्वर के द्वार दी गई प्रतिभा को पूरी तरह प्रदर्शित करके सुसमाचार के कार्य में जो योगदान दे रहे हैं, वे उद्धार का शुभ समाचार पहुंचाने वाले स्वर्गीय डाकिए हैं,” और यह भी कहा, “आइए हम नम्रता और कृतज्ञता के साथ पूरी शक्ति लगाकर सुसमाचार का कार्य करते हुए मानव जाति के मन में स्वर्ग की आशा बोएं और भाई–बहनों को जागृत करें(1थिस 2:4; लूक 22:27–30)।
प्रधान पादरी किम जू चिअल ने सभी उपस्थित सदस्यों से यह कहते हुए उनके मनों में गर्व की भावना पैदा की कि, “आप पूरे संसार में प्रेम और प्रोत्साहन पहुंचाने वाले ग्लोबल विषयवस्तु बना रहे हैं।” और उन्होंने जोर देकर कहा कि, “जिन्हें परमेश्वर से विशेष प्रतिभा मिली है, उनके लिए सबसे जरूरी चीज ‘विश्वास’ है। जब वे परमेश्वर पर दृढ़ विश्वास करेंगे जिन्होंने ऐसे विशाल अंतरिक्ष की सृष्टि की है जिसकी नाप–तौल विज्ञान के जरिए से नहीं की जा सकती, तब वे सुसमाचार का शक्तिशाली उपकरण बना सकते हैं।” और उन्होंने उनसे निवेदन किया कि वे स्थिर विश्वास पर परमेश्वर की दी हुई प्रतिभा बढ़ाकर ऐसी मूल्यवान सुसमाचार की सामग्री और विषयवस्तु बनाएं जो अनगिनत लोगों की उद्धार की ओर अगुवाई कर सकती हैं(1कुर 10:5–6; व्य 8:2, 16)।
ⓒ 2016 WATV
आराधना के बाद पुरस्कार वितरण समारोह शुरू हुआ। 17वीं मलिकिसिदक साहित्य प्रतियोगिता ने पिछले 15 मई से 30 जून तक निबंध, उपन्यास, बाल कहानी, विचारलेख–स्तंभ इत्यादि 7 विधाओं में और कोरियाई, अंग्रेजी, चीनी, स्पेनी और अन्य भाषाओं में रचनाओं को आमंत्रित किया, और 31 सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।
द्वितीय एलोहीम वीडियो महोत्सव प्रतियोगिता ने 20 से 30 जून तक सेमी–डॉक्यूमेन्टरी, छोटी फिल्म, नया गीत म्यूजिक वीडियो, यूसीसी, विज्ञापन, एनीमेशन और कार्टून के क्षेत्र में वीडियो को आमंत्रित किया। कुल मिलाकर 153 से अधिक वीडियो पेश किए गए, और 35 वीडियो पुरस्कार के लिए चुने गए। 3 अक्टूबर से लगभग एक महीने तक द्वितीय बाइबल सेमिनार प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता में 427 से अधिक रचनाएं पेश की गईं, और 9 व्यक्तियों और 6 टीमों को पुरस्कार लेने के लिए मंच पर बुलाया गया।
आखिरी विजेता के मंच से नीचे उतरने तक दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट और जयजयकार की आवाज नहीं थमी। माता ने विजेताओं को पुरस्कार देने के बाद सभी उपस्थित सदस्यों से कहा कि, “भविष्य में आप सब को स्वर्ग के राज्य में पुरस्कार मिलेगा,” और फिर निवेदन किया कि परमेश्वर की ओर से मिली अपनी प्रतिभाओं को बड़े यत्न से निखारकर और विकसित करके पूरे विश्व में सुसमाचार के प्रचार का कार्य पूरा करें।
समारोह समाप्त होने के बाद जब सदस्य अपनी–अपनी जगह पर लौट रहे थे, यह सोचते हुए कि वे किस प्रकार की विषयवस्तु बनाकर सुसमाचार के कार्य में सहयोग दें, उनकी आंखें नया सृजन करने के जोश से चमक रही थीं। “राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो(मत 24:14),” यह भविष्यवाणी पूरी होने तक विश्वास और ईमानदार मन से भरी हुई उनकी विषयवस्तु का कैसे उपयोग किया जाएगा, इस बात पर हमारा ध्यान जाता है।