한국어 日本語 中文简体 Deutsch Español हिन्दी Tiếng Việt Português Русский LoginJoin

Login

welcome

Thank you for visiting the World Mission Society Church of God website.

You can log on to access the Members Only area of the website.
Login
ID
Password

Forgot password? / Join

South Korea

16वीं विदेशी भाषा बाइबल प्रचार प्रतियोगिता

  • Nation | कोरिया
  • Date | May 26, 2019
ⓒ 2019 WATV
उन सदस्यों के लिए जो 7 अरब लोगों को प्रचार करने के मिशन के साथ कदम से कदम मिलाने हेतु विदेश प्रचार की तैयारी कर रह थे, एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। वह 26 मई को ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुई 16वीं विदेशी भाषा बाइबल प्रचार प्रतियोगिता था। उस दिन, ओकछन गो एन्ड कम प्रशिक्षण संस्थान में पुरोहित कर्मचारियों और 6,000 से अधिक कोरियाई सदस्यों सहित जिनके पास विश्व सुसमाचार में भाग लेने की महान इच्छा है, 74वें विदेशी मुलाकाती दल एक साथ इकट्ठे हुए।

पहले भाग की आराधना में, माता ने कहा, “जो विश्वास के साथ भविष्यवाणी के साथ कदम से कदम मिलाते हैं, वे परमेश्वर को प्रसन्न करने वाले नई वाचा के सेवक हैं।” माता ने प्रार्थना की कि उनकी सारी संतान संसार को अचंभा कर देने वाले महान विश्वास से परमेश्वर की महिमा प्रदर्शित करें। माता ने हर एक को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “धन्य है वह जो बाइबल की भविष्यद्वाणी के वचन को न केवल पढ़ता और सुनता, बल्कि उन्हें मानता है। जैसे बाइबल में लिखा है, सब जातियों को सुसमाचार प्रचार किए जाने के लिए विश्वास के साथ साथ भाषाएं भी महत्वपूर्ण हैं। चूंकि आपने भविष्यवाणी पर विश्वास करके विदेशी भाषाओं की तैयारी की है, जिस तरह प्रथम चर्च के दिनों में हुआ था, उसी तरह पवित्र आत्मा की शक्ति प्राप्त करके दुनिया भर में सुसमाचार को फैलाने में आगे बढ़िए (प्रक 1:3; मर 16:15-16; मत 28:18-20; मत 24:13-14; व्य 28:1-6, 13)।”

प्रधान पादरी किम जू चिअल ने सदस्यों की निरंतर रुचि और भागीदारी के माध्यम से विदेशी भाषा बाइबल प्रचार प्रतियोगिता 16वीं बार आयोजित होने के लिए परमेश्वर को धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागियों में पतरस का सा विश्वास और पौलुस का सा उत्साह हो ताकि भाषा कौशलों का जिन्हें परमेश्वर ने प्रदान की है आत्माओं को बचाने के बहुमूल्य कार्य में उपयोग किया जा सके।

ⓒ 2019 WATV
माता की उद्घाटन घोषणा से दूसरा भाग, प्रतियोगिता शुरू हुई। माहौल उत्साह से भरा हुआ था। सफेद बालों वाले पुरुष वयस्कों से लेकर छात्रों तक, सभी प्रतिभागी उत्साही थे। प्रतिभागियों को 249 ग्रूपों में विभाजित किया गया और फिर उन्होंने अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी, हिंदी, और मंगोलियाई सहित 26 भाषाओं में निडरता से प्रचार किया। बंगाली, कैंटोनीज, खमेर(कंबोडियाई) जैसी अपरिचित भाषाओं में प्रतिभागियों की संख्या बहुत बढ़ गई, जिसने हर शहर और महाद्वीप को जीवन का शुभ समाचार सुनाने की उनकी इच्छा दिखाई।

विदेशी सदस्य अपनी मातृभाषाओं के ग्रूपों में शामिल हुए। उन्होंने कोरियाई प्रतिभागियों का प्रचार सुना और उदाहरण प्रस्तुतियां दीं। हंगरी के बुडापेस्ट से भाई गेर्गेली ने कहा, “जटिल उच्चारण और व्याकरण के कारण हंगेरियाई सीखना आसान नहीं है। मैं कोरियाई सदस्यों से प्रभावित था जिन्होंने हंगरी के देशी वक्ता के स्तर पर अपनी प्रस्तुतियां तैयार की हैं।” मेक्सिको के क्वरेटरो से बहन इत्जेल ने कहा, “केवल यह तथ्य कि 26 भाषाओं के लिए एक प्रतियोगिता है काफी महान है। जब मैं अपना देश वापस जाऊंगी, जैसे कोरियाई सदस्य कर रहे हैं मैं भी अपनी पूरी शक्ति से सुसमाचार का प्रचार करूंगी।”

जब मुख्य हॉल में प्रतियोगिता अपने चरम पर थी, प्रधान पादरी ने भाषा शिक्षण में सम्मिलित सदस्यों को विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने उनके हृदयों में आत्मविश्वास दिलाते हुए कहा, “सभी चीजें आपकी योजनाओं का फल हैं। यदि आप सुसमाचार के लिए एक निश्चित लक्ष्य के साथ प्रयास करते रहते हैं, तो आप पवित्र आत्मा की सामर्थ्य पहनकर लक्ष्य को पूरी तरह हासिल सक सकते हैं।”

ⓒ 2019 WATV
इस प्रतियोगिता में, 60 प्रतिभागियों ने पुरस्कार जीते। माता ने उनके हाथ थामते हुए प्रत्येक विजेता को पुरस्कार दिए। भाई यू जंग-सु (चंच्यॉन, अंग्रेजी भाषा में पुरस्कार विजेता) जिसने फिलीपींस में प्रचार करते समय भाषा कौशल की कमी का एहसास करते हुए हर दिन आंसू बहा बहाकर प्रार्थना की थी, ने कहा, “मैंने अनुभव किया कि जब मैं पिता और माता पर निर्भर रहा, तब मुझे क्षमता प्राप्त हुई। मैं अंहकारी घमंडी बने बिना आग्रहपूर्वक परमेश्वर की सामर्थ्य मांगते हुए सुसमाचार का मिशन पूरा करूंगा।” बहन सोंग जी-ये (बुकियन, जापानी भाषा में पुरस्कार विजेता) जिसने विश्वविद्यालय में जापानी भाषा का विशेष अध्ययन किया था, ने कहा, “मैंने ध्यान से व्याकरण का अभ्यास किया क्योंति कहीं ऐसा न हो मैं सत्य को विकृत करूं। मेरा मानना है कि मुझे और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए परमेश्वर ने मुझे यह पुरस्कार प्रदान किया है। मैं खुद को और अधिक तैयार करूंगी और जापान में जहां बहुत सारी आपदाएं होती हैं, विपत्ति से बचने का मार्ग, फसह का प्रचार करूंगी।”

प्रतियोगिता के अंत में, माता ने यह कहते हुए सदस्यों को प्रोत्साहित किया, “पिता के सुसमाचार के जीवन का अनुसरण करने के मन से अपनी प्रस्तुतियों के लिए अधिक प्रयास करने के लिए मैं आपका धन्यवाद करती हूं। पिता ने कहा, ‘मेरी भेड़ें मेरी आवाज सुनती हैं।’ आइए हम जिस किसी से भी मिलें, उसे आत्मविश्वास से सत्य का प्रचार करें।” प्रतिभागियों ने सुसमाचार की दूरदर्शिता की पुष्टि की और हिम्मत बांधी। उनकी आंखें 7 अरब लोगों को जल्दी से उद्धार की खबर सुनाने के संकल्प से चमक उठीं।

Church Intro. Video
CLOSE
Internet
3rd ASEZ WAO Environmental Forum Raises Awareness on Climate Change
Internet
Local group removes invasive plant from Pretoria’s Groenkloof Nature Reserve
Internet
Volunteers remove invasive plants from Groenkloof Nature Reserve